अवैध खनन सामग्री को जब्त कर प्रशासन ने किया नीलाम

 डोईवाला - अवैध खनन की मिल रही शिकायतों पर तहसील प्रशासन डोईवाला द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए नदियों के किनारे पड़ी हुई अवैध खनन सामग्री को सीज करते हुए आज नीलाम कर दिया गया जिससे कि सरकारी खाते में ₹326400 की रकम जमा हो गई।


 अधिक जानकारी देते हुए डोईवाला की तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा समय-समय पर अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई  की जाती है इसी कार्रवाई के तहत डोईवाला के धरमूचक के समीप सोंग नदी के किनारे  नदी श्रेणी की भूमि में अवैध खनन सामग्री  (पत्थर)  पाये गये जिसको जिला खान अधिकारी के माध्यम से  मूल्यांकन कराया गया जिसकी कीमत ₹323500 निकाली गई इसके पश्चात उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर आज नीलामी प्रक्रिया अपनाकर सरकार के खाते में ₹326400 से अधिक की धनराशि एकत्र हो पाई है।इसके अलावा 2 प्रतिशत रॉयल्टी व 25 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी भी दी जाएगी। जिला खान  अधिकारी द्वारा एक दिन निश्चित कर इस खनन सामग्री को उठान किया जाएगा , उठान 2 दिन में करना होगा जिस दिन उठान होगा उस दिन खनन विभाग राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी।


इसके अलावा तहसील प्रशासन लगातार अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही कर रहा है और अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तो वहीं नीलामी की प्रक्रिया के दौरान जिला खान अधिकारी, खनन अधिकारी, वरिष्ठ लेखपाल जयपाल सिंह रावत, लेखपाल सुधीर सैनी, सहित पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह सहित खनन व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी मौजूद रहे।