पर्यावरण संरक्षण हेतु थानों रेंज में शुरू हुआ वृक्षारोपण अभियान

डोईवाला- पर्यावरण संरक्षण हेतु वन विभाग द्वारा बरसात के प्रारंभ होते ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है जिसको लेकर थानों रेंज मैं वन क्षेत्राधिकारी नत्थी लाल डोभाल के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हो गई है शुरुआती दौर में लगभग 8 हेक्टेयर भूमि में आज से प्लांटेशन की शुरुआत कर दी गई जिससे कि जंगलों को हरा भरा बनाने के साथ ही पर्यावरण सुव्यवस्थित रहे इसके लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है इसकी शुरुआत आज वन क्षेत्राधिकारी नत्थीलाल डोभाल   ने पीपल का वृक्ष लगाकर की जिसके बाद वन कर्मी  8 हेक्टेयर वन भूमि में प्लांटेशन का कार्य करेंगे ।



वन क्षेत्राधिकारी नत्थीलाल डोभाल ने बताया कि वनों को हरा भरा बनाने व वनों की रक्षा करने  का दायित्व वन विभाग पर है जिसके लिए वन विभाग हमेशा कार्य करता है इस बार जिस तरह से  ऑक्सीजन की कमी कोविड-19 समय में देखी गई उसको देखते हुए इस बार ऐसे पौधों का भी रोपण अधिक किया जाएगा जो अधिक ऑक्सीजन उत्पादित करते हैं इसलिए फलों के वृक्ष  के साथ ही जामुन आंवला कचनेर  बरगद आदि पेड़ों को भी अधिक मात्रा में लगाया जाएगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी थानों रेंज नत्थी लाल डोभाल, दीवान सिंह रावत, चन्द्र प्रकाश तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह कृषाली, वन दरोगा सतीश चंद पोखरियाल, वन दरोगा माधव पवार, वन दरोगा सुनील भट्ट, आदि उपस्थित रहे।