डोईवाला - 24 घंटे से तेलीवाला गांव में एक नाले में फंसी गाय को समाजसेवी भारत भूषण ने स्थानीय सभासद अब्दुल कादिर वह सोशल मीडिया में खबर मिलने के बाद बाहर निकाला व उसके बारिश से बचाव के लिए उचित उपाय कर उसे घास देकर उसकी जान बचाई।
आपको बता दें कि गाय जब तक दूध देती है लोग उसका पालन पोषण करते हैं लेकिन जैसे ही वह दूध देना बंद कर देती है या बीमार हो जाती है लोग उसको आवारा छोड़ देते हैं जिसके पश्चात यह गाय किसी दुर्घटना में या अन्य वजह से भूखी प्यासी शहरों व गांवों में भटकती रहती हैं सरकार द्वारा इनके लिए कोई उचित इंतजाम भी नहीं किया गया है गायों पर राजनीति भी तमाम होती है पर आज तक इनके लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बन पाई है ना ही इनको इस तरह बेसहारा छोड़ने वालों पर ही कोई सख्त कानून बनाकर कार्यवाही की गई है जिस कारण यह बेजुबान जानवर आज दर-दर को भटकने पर मजबूर है लोगों का जब तक स्वयं का हित होता है वह इनको पालते हैं और उसके बाद बेसहारा छोड़ देते हैं जिसके बाद यह भूखी प्यासी किसी दुर्घटना में मारी जाती हैं।
समाजसेवी भारत भूषण ने आज इस गाय की जान तो बचा ली लेकिन ऐसी तमाम गाय जो जगह-जगह इसी तरह से रोज किसी न किसी तरह से मुसीबतें झेल रही हैं जिसको लेकर समाजसेवी भारत भूषण ने मांग की कि सरकार आवारा पशुओं के लिए तत्काल एक सख्त कानून बनाकर इनकी सुरक्षा का इंतजाम करें और जो लोग इनको अपनी स्वार्थ सिद्धि कर आवारा छोड़ रहे हैं उन पर कार्यवाही की जाए।