लच्छीवाला फ्लाईओवर मामले में उप जिलाधिकारी हुए सख्त, 15 दिन में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

 डोईवाला-  डोईवाला के लच्छीवाला के फ्लाईओवर को जोड़ने वाली एप्रोच रोड के पुश्तों में दरार आने व भूमि धसाव की घटना पर उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान ने भारी बरसात के बीच ही NHAI के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और कार्यदाई संस्था को तत्काल कार्य शुरू करने के लिए निर्देशित किया ।


उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज राज चौहान ने बताया कि फ्लाई ओवर का NHAI के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है जिसमे उनके द्वारा बताया गया है कि फ्लाईओवर को जोड़ने वाली एप्रोच रोड में कहीं कहीं पर दरारें आने व धसाव हो रहा है। 

जिस पर उपजिलाधिकारी द्वारा तत्काल ही कार्यदाई संस्था को  इसको ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया है कहा कि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसको लेकर भी कार्यदायी संस्था को चेतावनी दी गई है।  साथ ही अपने सामने ही एडिशनल प्रोटेक्शन वर्क  शुरू करवा दिया गया। इसके अलावा सड़क मार्ग पर चेतावनी बोर्ड लगाने, निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को भी सभी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने  के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उपजिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी 15 दिनों के भीतर इस कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

 निरीक्षण के दौरान एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर सुमित सिंह लेखपाल जयपाल सिंह रावत, मदन सिंह सहित कार्यदाई संस्था के कर्मचारी मौजूद रहे।