डोईवाला /रानीपोखरी - आज नवज्योति जनकल्याण समिति द्वारा घमण्डपुर एवं लिस्ट्रा बाद में निवास करने वाले जरूरत मंद 100परिवारो को कच्चा राशन वितरण किया गया जिसमें,चावल, आटा, चना दाल, सरसो तेल,चीनी,नमक , चाय
पत्ती,जीरा,धनिया,साबुन, सेनिटाइजर ,मास्क, बाल्टी,आदि वितरण किया गया,राशन वितरण कार्यक्रम समाजिक दूरी का पालन करते हुऐ निशुल्क वितरण किया गया।इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुश्री मानसी खत्री ने सभी को स्वच्छता की जानकारी दी।इस मौके पर संस्था के संरक्षक विनय ब्रह्मचारी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी हमारे सामने है, जिससे हमें सही प्रकार से मास्क पहनना है,दो गज की दूरी का पालन करना है घर पर ही रहना है बहुत जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले, हाथों को बार बार साबुन से धोए, और घबराए नहीं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें,इस बीमारी से भी हमे बचना है,उन्होंने यह भी कहा कि संस्था द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमो को पिछले वर्ष भी किया गया था।
नव ज्योति जन कल्याण संस्था की अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मेरी सभी क्षेत्रवासियों से यह अपील है कि वहां अपना आत्म बल एवं धैर्य बनाए रखें एवं अपने आसपास पीड़ित परिवारों को यथासंभव सहयोग प्रदान करें यह हम सब की सामाजिक जिम्मेदारी है।साथ ही उन्होंने समाज के जागरूक लोगो ओर समाजसेवी सभी व्यक्ति यो से अपील की है कि संस्था के पुनीत कार्य में अपना भी सहयोग प्रदान करे ।
इस मौके पर सत्य प्रकाश नौटियाल, रामगोपाल अग्रवाल, विनोद घई, मनोज खत्री रीमा देवी,बिना देवी,दीपा देवी उपस्थित रहे।