भाजपा के राज में महंगाई चरम पर ___ मनीष

डोईवाला /देहरादून- पूर्व राज्यमंत्री व वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता मनीष कुमार ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि भाजपा के राज में महंगाई अपने चरम पर है हर वस्तु की कीमत आसमान छू रही है सबसे ज्यादा महंगाई खाद्य पदार्थों में हो गई है जो रिफाइंड ऑइल 80_90 रुपये मे  मिलता था अब वो 180_190 रुपये में मिल रहा है जो सरसों का तेल 110 रुपये में मिलता था वो अब 210,220 रुपये में मिल रहा है, इसके साथ साथ अन्य खाद्य पदार्थों जैसे ,आटा, दाल, मसाले, चावल, रसोई गैस, समेत अन्य चीजों पर बेतहाशा मूल्य वृद्धि हुई है, व जिसको रोकने में केंद्र व राज्य सरकार नाकाम साबित हुई है।


 जहां एक ओर कोरोना महामारी ने लोगों के काम ,धंधा, व्यापार ,रोजगार सब चौपट कर दिया है ऐसे में महंगाई की मार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार बिल्कुल निर्दई और असंवेदनशील हो गई है जिन लोगों ने खाद्य पदार्थों को  स्टॉक किया है व ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है ।

हम सरकारों से मांग करते हैं की तत्काल जीएसटी इन खाद्य पदार्थों से हटाए और इस कोरोना काल में लोगों को राहत दे और जमाखोरों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें ताकि जनता को कुछ राहत मिल सके ,लोग अपना परिवार पालने में असमर्थ हो रहे हैं ऐसे में अगर कहीं पर कोई भी भुखमरी या आत्महत्या से मरता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।