डोईवाला - कोविड-19 के दौर में जारी लॉकडाउन के बीच जहां सरकार अपने स्तर से हर मरीज व जरूरतमंद तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है तो वहीं क्षेत्र के समाजसेवी भी जरूरतमंदों की मदद करने से पीछे नहीं है।
डोईवाला की ऐसी ही समाज सेवी एवं आदवन समिति की अध्यक्षा संगीता चौहान लगातार जनसेवा का कार्य कर रही है जहां वह अपने घर से ही रोजाना कई जरूरतमंद लोगों को दवाइयां, राशन, मास्क,सेनिटाइजर, आक्सिमिटर आदि का वितरण कर रही है तो वही इस कोरोना काल में जनता की मदद करने में लगी उत्तराखंड पुलिस को भी कोरोना किट की मेडिसिन एवं ऑक्सीमीटर दे रही हैं।
जिस कड़ी में आज समाजसेवी संगीता चौहान एवं उनके सहयोगी समाजसेवी समीर फरासी ने डोईवाला कोतवाली पहुंचकर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत को 100 कोरोना किट की मेडिसिन व 50 ऑक्सीमीटर जरूरतमंदों को पहुंचाने के उद्देश्य से दिए इससे पूर्व भी वह डोईवाला कोतवाली पुलिस को जरूरतमंदों के लिए कच्चा राशन उपलब्ध करा चुकी है।
पुलिस को जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत ने समाजसेवी संगीता चौहान का आभार जताया व कहा कि इसी प्रकार के सहयोग से आम जनता को जल्द से जल्द राहत पहुंचने में मदद मिलेगी और लोगों को भी इस तरह के काम के लिए आगे आना चाहिए।
समाज सेविका संगीता चौहान ने कहा कि लगातार उनके द्वारा आम जनमानस की मदद के लिए कार्य किया जा रहा है और कोई भी जरूरतमंद जिसे किसी प्रकार की परेशानी हो वह उनसे संपर्क कर सकता है जो उनसे बन सकेगा वह करने से पीछे नहीं हटेगी।
तो वही उनका निरंतर साथ दे रहे समाजसेवी समीर फरासी भी लगातार आम जनमानस की सेवा में जुटे हुए हैं ऐसे समाजसेवियों के इस कोरोना काल में जनता की मदद करने से आम जनता को भी राहत मिल रही है।