डोईवाला में 22 करोड़ की लागत से बनेगा छात्रावास

 डोईवाला -  डोईवाला विधानसभा के साथ-साथ प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर से आने वाले छात्र छात्राओं के लिए अब डोईवाला स्थिति सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट)  मैं  छात्र छात्राओं को छात्रावास की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा क्योंकि अब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयासों से सीपेट में 22 करोड़ की लागत से छात्रावास का निर्माण शीघ्र शुरू होने जा रहा है जिसमें  350 छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा जिससे यहां शिक्षा ग्रहण करने आने वाले प्रदेश एवं देशभर के छात्र छात्राओं को रहने की समस्या नहीं होगी और उन्हें कॉलेज कैंपस के अंदर ही आवास की सुविधा मिल पाएगी ।


आज डोईवाला पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी  एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेंद्र पवार ने कॉलेज कैंपस का निरीक्षण कर छात्रावास के निर्माण की गतिविधियों को देखा व मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश भी  दिए।

 अधिक जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेंद्र पवार ने बताया की 22 करोड़ की लागत से यह छात्रावास का निर्माण किया जाएगा इसका निर्माण उत्तराखंड पेयजल निगम करेगा और यह छात्रावास इस संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होगा उन्होंने कहा कि हमेशा से ही डोईवाला विधानसभा  मैं ऐसे कार्यों का निर्माण किया जा रहा है जिससे कि स्थानीय स्तर के साथ-साथ यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले अन्य छात्र-छात्राओं को भी फायदा मिले इसी के साथ विधानसभा में अन्य भी कई कार्य ऐसे कराए गए हैं जो कि आजादी के बाद पहली बार संपन्न हुए हैं और आने वाले समय में भी कई विकास की योजनाएं  डोईवाला विधानसभा में लंबित है जिनके पूर्ण होते ही यहां के निवासियों को सुविधाएं मिल पाएंगी उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है और विधानसभा डोईवाला में लगातार विकास कार्यों को गति दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान उत्तराखंड पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता रविंद्र कुमार,एई सुनील कुमार ,जेई मनिंदर पंवार, सिपेट से लेखाधिकारी आर के पांडेय मौजूद रहे।