डोईवाला - नगरपालिका डोईवाला के कूड़ा निस्तारण केंद्र के पास नदी किनारे फैलाए गए कूड़े में पिछले कई दिन से आग जल रही है जिसमें कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के आग बुझाने के बावजूद भी आग पर पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया गया है जिस कारण धुंए के गुबार से जहां आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही इस कूड़े के पास घूम रहे आवारा पशुओं के सामने भी परेशानियां कम नहीं है तो इसी के साथ ग्रामीणों का गुस्सा भी बढ़ता ही जा रहा है।
आपको बता दें कि हमारे द्वारा पूर्व में ही कूड़ा निस्तारण केंद्र की बाउंड्री से बाहर कूड़ा फैलाने को लेकर खबर प्रकाशित की थी जो कि आज सच साबित होती दिख रही है कूड़ा फैलने के कारण इससे जहां बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है तो वही इसमें अब आग लग जाने के कारण जहां एक किसान की गेहूं जल गई तो वही अब इस आग के धुएं के गुबार के कारण आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है तो वही हवा आंधी चलने पर यह आग हजारों की घनी आबादी वाली बस्ती में तबाही भी मचा सकती है।
प्रशासन को चाहिए कि इस मामले को गंभीरता से देखते हुए इस आग को तत्काल बुझाए जिससे कि कोई बड़ी अप्रिय घटना ना हो ।
सभासद प्रतिनिधि संजय खत्री ने कहा कि लगातार दो धुंए से क्षेत्रवासियों को काफी तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं बार-बार आग लग जाने से भी दिक्कतें पेश आ रही हैं ।
सभासद प्रतिनिधि भारत भूषण कौशल ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में भी इस फैले हुए कूड़े को नियंत्रण करने की शिकायत कई बार की जा चुकी हैं लेकिन कोई कार्यवाही आज तक नहीं हो पाई है।