डोईवाला
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के थानों न्याय पंचायत अंतर्गत रामनगर डांडा में वन क्षेत्र के अंतर्गत सड़क निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों के बीच आज मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जो व्यवधान सड़क मार्ग में बनने में आ रहे थे उसकी बाधाओं को दूर कर लिया गया है और अधिकारियों को सड़क निर्माण करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पवार के अधिकारियों से वार्ता करने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने लगभग 300 मीटर छुटे हुए हिस्से को भी बनाने का कार्य प्रारंभ करना शुरू कर दिया है इसके अलावा लगभग इसी मार्ग से जुड़ता हुआ डेढ़ किलोमीटर का मार्ग भी लोक निर्माण विभाग बनवा चुका है इस 300 मीटर मार्ग के बन जाने के बाद भूमिया मंदिर से संपूर्ण मार्ग निर्माण पूरा हो जाएगा आपको बता दें कि लगभग 20 वर्षों बाद यह सड़क मार्ग बनाया गया है ।
मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति चिंतित रहते हैं विधानसभा के अंतर्गत तमाम ऐसे कार्य इस बार किए गए हैं जो कि आजादी के बाद से अब तक नहीं किए गए हैं यह सड़क मार्ग लगभग 20 वर्षों बाद बनाया जा रहा है इस सड़क मार्ग के बन जाने के बाद ग्रामीणों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान थानों रेंज के रेंजर नत्थी लाल डोभाल ,लोक निर्माण विभाग से जेई ओ पी चंद्रा आदि मौजूद रहे। सड़क मार्ग का कार्य शुरू हो जाने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता दीवान सिंह रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं उनके ओएसडी धीरेंद्र पवार का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि जो कार्य पिछली सरकार नहीं कर सकी वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में डोईवाला विधानसभा मैं हो रहे हैं और यह सड़क मार्ग भी उनमें से एक है ।
तो वहीं सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल कृषाली ने भी सड़क मार्ग का कार्य प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया ।
तो वही मातृभूमि है सेवा संगठन के अध्यक्ष अमित कुकरेती एवं उनके संगठन के कार्यकर्ताओं ने समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं उनके ओएसडी धीरेंद्र पवार का आभार व्यक्त किया।