अवैध खनन में 01 पिकप व 01 डम्फर सीज

डोईवाला- 

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून के निर्देशानुसार चोरी-छिपे अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही  किये जाने सम्बन्धी प्राप्त निर्देशों के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया।


 जिस पर चौकी प्रभारी लालतप्पड  सत्येंद्र भंडारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जाखन नदी में अवैध खनन में 01 पिकप व 01 डम्फर को अवैध खनन में सीज कर कब्ज्जे में लिया गया । चौकी इंचार्ज  सत्येंद्र भंडारी ने बताया कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्द लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 


सीज किये गये वाहन का विवरण – 

***********************

पिकप संख्या – UK14 CA - 2223

चालक का नाम व पता-

परमिन्दर सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी फतेहपुर टांडा डोईवाला जनपद देहरादून । 

डम्फर संख्या – UK16CA-1284

चालक का नाम व पता –

प्रेम परमानंद पुत्र रामचरण निवासी माजरी डोईवाला जनपद देहरादून 

पुलिस टीम-

***************

1. उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी 

2. कानि0 1008 सतपाल भण्डारी

3. कानि0  1150 अश्वनी कुमार

4. कानि0 478 अनिरूद्द कुमार