देहरादून-
सीएसआर एक्टिविटी के अंतर्गत आज पंजाब नेशनल बैंक मंडल देहरादून के पूर्व मंडल प्रमुख यशपाल सिंह राजपूत एवं उप महाप्रबंधक आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय एके गुप्ता ने लाभार्थियों जैसे सड़क पर बैठने वाले, मोची एवं ठेले वाले इत्यादि को तेज धूप एवं बरसात से बचाव एवं अपने कार्य को सुचारू रूप से चलाने हेतु बड़े आकार के छतरियों का वितरण किया।
मंडल प्रमुख देहरादून पूर्व यशपाल सिंह राजपूत द्वारा इस अवसर पर गरीबी रेखा से नीचे वाले व्यक्तियों को आश्वासन दिया कि पंजाब नेशनल बैंक सदैव ही गरीबों एवं अन आश्रित व्यक्तियों की सहायता में संलग्न रहता है।
इस अवसर पर श्री राजपूत ने सभी उपस्थित लाभार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए आशा प्रकट की कि वे अपने बच्चों को अच्छा पढ़ा लिखा कर बड़े अधिकारी बनाएंगे और देश के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे इस अवसर पर उप मंडल प्रमुख मंडल कार्यालय देहरादून प्रियरंजन, मुख्य प्रबंधक कंचन लोहानी, मुख्य प्रबंधक आलोक भार्गव ,मुख्य प्रबंधक सुशील कुमार झा एवं मुख्य प्रबंधक सुरेंद्र मीणा उपस्थित थे।