डोईवाला
पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से कल शाम भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के कार्यकर्ता किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कैंडल मार्च निकालेंगे व देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे।
जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के गढ़वाल मंडल महामंत्री हरेंद्र बालियान ने बताया कि कल शाम 6:00 बजे गन्ना सोसायटी डोईवाला से डोईवाला चौक तक सैकड़ों किसान पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकालेंगे व जवानों को श्रद्धांजलि देंगे जिसको लेकर आज कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की गई ।
कार्यक्रम की तैयारियों में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष अनूप चौहान पंकज यादव शामिल रहे।