सिपेट व आई आई पी के मध्य हुआ एम ओ यू

 डोईवाला/देहरादून-

 केंद्र व राज्य सरकार  के सहयोग से संचालित किए जा रहे सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) और भारतीय पेट्रोलियम संस्थान आईआईपी देहरादून के मध्य है दोनों संस्थानों के निदेशकों द्वारा एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए।


इस एमओयू पर सहमति बन जाने से छात्रों में कौशल, उन्नयन पर शिक्षकों एवं छात्रों का आदान-प्रदान ,दोनों संस्थानों में उपलब्ध तकनीकी सुविधाओं का आपस में उपयोग करना व उनको बढ़ावा दिया जाएगा तो वही दोनों संस्थान अनुसंधान हेतु भी आपस में सहयोग करेंगे।


कार्यक्रम के दौरान आई आई पी के निदेशक अंजन रे व उनके साथ डॉक्टर अतुल रंजन व डॉक्टर सी डी शर्मा ने सिपेट के विभिन्न लैब आदि का भ्रमण किया। 



सिपेट संस्थान के निदेशक एनके गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया उनके साथ सीपेट के उप निदेशक अभिषेक राजवंश, आर के पांडे, डॉ अर्चना जोशी आदि मौजूद रहे।