पुलिस की सक्रियता से 72 घंटे में ही गिरफ्तार हुए डोईवाला में चेन लूट के अपराधी

 डोईवाला-


डोईवाला कोतवाली अंतर्गत डोईवाला बाजार से एक व्यापारी के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर लूट कर ले जाने के संबंध में डोईवाला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के अंदर ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।



 पुलिस की तत्काल कार्यवाही से अपराधियों पर अंकुश लगेगा साथ ही व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली है।

 आरोपी साकेत कुमार ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में होम  डिलीवरी का काम करता था। और डोईवाला के भानियावाला  में किराए के मकान में रहता था।


तो व्यापार मंडल द्वारा अपराधियों को तत्काल कार्यवाही करने पर पुलिस का आभार भी जताया गया है।


 आज कोतवाली में प्रेस वार्ता करते हुए  सीओ सदर अनुज कुमार ने घटना के संबंध में जानकारी दी।



पुलिस टीम में रहे मौजूद


1- सूर्य भूषण सिंह नेगी (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला)


2- महावीर सिंह रावत (वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला)


3- संदीप देवरानी (उप निरीक्षक)


4- जैनेंद्र सिंह राणा (चौकी प्रभारी जौलीग्रांट)


5- कमलेश गोड़,


6- राजकुमार ,देवेंद्र सिंह नेगी, दिनेश दिलवाल, रविंद्र टम्टा ।


एस ओ जी टीम


1- ऐश्वर्य पाल (निरीक्षक एसओजी देहरादून)


2- नवनीत सिंह


३- देवेंद्र सिंह 



गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गण-



1- साकेत  पुत्र सुनील कुमार निवासी रेलवे कॉलोनी लक्खीबाग थाना देहरादून।


2- खकेन्द्र बजगई उर्फ राजू पुत्र मोतीराम निवासी नेहरू नगर मुंबई महाराष्ट्र उम्र 25 वर्ष।


3- रंजन कुमार यादव पुत्र रामस्वरूप यादव निवासी नेहरू नगर मुंबई महाराष्ट्र उम्र 24 वर्ष मूल पता मधुबनी बिहार।


बरामद सामान-


 एक पिस्टल मय पांच जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, लूटी गई पीली धातु की चेन, स्कूटी जूपिटर के साथ।