चोरों की पुलिस को खुली चुनौती, 2 दिन में लगातार एक ही दुकान को बनाया निशाना

 डोईवाला

 बीती रात दुर्गा चौक के पास दीपक इंटरप्राइजेज उत्तम न्यूज़ एजेंसी में रात को  चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।


उत्तम पंवार ने कहा कि चोरों ने एक तरफ का ताला तोड़कर आधा शटर उठाकर अंदर घुसकर गल्ले, ड्राई फ्रूट,चॉकलेट, कीमती सिगरेट के अलावा कई अन्य सामना चोरी हुए है। उनके अनुसार आज 20 से ₹25000 का सामान चोरी किया गया है।


आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों में यह इसी दुकान में चोरी की दूसरी घटना है इससे पहले कि पुलिस चोरों तक पहुंच पाती चोरों ने दुकान में चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है ।


यह दुकान दुर्गा चौक के मुख्य मार्ग पर स्थित है उसके बावजूद भी खुलेआम शटर तोड़कर चोरी की घटना से पुलिस की रात्रि गस्त की भी पोल खुल जाती है अगर मुख्य मार्ग की दुकाने ही सुरक्षित नहीं है तो अंदर गलियों में दुकानें कितनी सुरक्षित होंगी इस बात का भी अंदाजा इससे लगाया जा सकता है। चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं 


अब देखना यह होगा कि पुलिस आरोपियों को पकड़ पाती है या चोर बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते रहेंगे।

 परवादून प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरीश कोठारी, वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम वर्मा ने पुलिस से जल्द चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।