डोईवाला
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना से ठीक होने के उपरांत उनके ओएसडी धीरेंद्र पवार द्वारा आज डोईवाला के नागल ज्वालापुर स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
जिसमें उत्तराखंड के कई विधायक ,मेयर एवं अन्य जनप्रतिनिधियो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
ओएसडी धीरेंद्र पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने में दवाओं से ज्यादा दुआओ का असर हुआ है उनके स्वास्थ्य लाभ के उपरांत भंडारे के लिए उनके द्वारा संकल्प लिया गया था जिसको आज पूरा किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने भी अपनी सुंदर आवाज में भजन प्रस्तुति दी।
भंडारे का आयोजन में राज्य मंत्री करन वोहरा ,विधायक विनोद चमोली, विधायक केदार सिंह रावत, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, उप निरीक्षक महावीर रावत, शक्ति लाल शाह, पूर्ति निरीक्षक विवेक साह दिनेश वर्मा ,राजकुमार प्रधान , नरेंद्र सिंह नेगी संदीप नेगी, हिमांशु राणा, सहित कई अधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता समेत ग्रामीण मौजूद रहे।