अवैध शराब पर फिर डोईवाला पुलिस की कार्यवाही, एक गिरफ्तार

 डोईवाला

डोईवाला पुलिस द्वारा 85 पव्वे देशी शराब  के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 


***************************************************************

       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान चलाये जाने के  थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर हल्का/बीट वाईज टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया!


    इसी क्रम में कोतवाली अंतर्गत लाल तप्पड़ पुलिस चौकी इंचार्ज सत्येंद्र भंडारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 27.01.2021 को दौरान गस्त सरप्राईज होटल लालतप्पड के पास से अभियुक्त नितेश उर्फ छोटू पुत्र स्व रामजी सिंह निवासी जाखन बस्ती लालतप्पड थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष को 85 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर  मु0अ0सं0 16/2021 धारा 60(1) क Ex. Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया,  अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । 

नामपता गिरफ्तार अभियुक्त


******************************

नितेश उर्फ छोटू पुत्र स्व रामजी सिंह निवासी जाखन बस्ती लालतप्पड थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष

बरामदगी 

****************************

1. 85 पव्वे देशी शराब जाफरान


 पुलिस टीम 

********************************

1-उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी 

2- कानि0 1075 लोकेश गिरि

3. कानि0 1008 सतपाल भण्डारी