एक्सन में पुलिस, 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार

डोईवाला- डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत लाल तप्पड चौकी इंचार्ज सत्येंद्र भंडारी ने जब से लाल तप्पड़ चौकी का कार्यभार संभाला है तभी से नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया हुआ है इसके अलावा क्षेत्र में अवैध खनन पर भी पूर्णतया रोक लगाने में चौकी इंचार्ज सफल रहे हैं।


 तो वहीं अब उनके निशाने पर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वाले आ गए हैं जिस कड़ी में उनके द्वारा  एक व्यक्ति को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है पुलिस के सख्त रुख के चलते अब क्षेत्र में शांति का माहौल है।


आपको बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  के निर्देशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया है उक्त क्रम मे प्रभारी निरीक्षक  डोईवाला के निकट प्रवेक्षण मे दि0-      04-01-21 को कोतवाली डोईवाला पर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा उपनिरीक्षक सतेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा माजरी गुरूनानक द्वार गुरूद्वारे के पास हरिद्वार रोड लालतप्पड क्षेत्र से अभियुक्त 1- सुखविन्दर उर्फ सुख्खी पुत्र स्व मोहन सिंह निवासी वार्ड नं0 13 रेशम माजरी लालतप्पड डोईवाला जनपद देहरादून को 20 लीटर  कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, इस संबंध में थाना हाजा पर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।


 अभियुक्त का नाम पता 

1- सुखविन्दर उर्फ सुख्खी पुत्र स्व मोहन सिंह निवासी वार्ड नं0 13 रेशम माजरी लालतप्पड डोईवाला जनपद देहरादून  

बरामदगी

 कुल 20लीटर कच्ची शराब 


पुलिस टीम

1. उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी चौकी प्रभारी लालतप्पड ।

2. कानि0 1008 सतपाल भण्डारी