डोईवाला-
आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भोगपुर सालन्धरवाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राजीव गांधी पंचायत राज संग़ठन के प्रदेश सयोंजक मोहित शर्मा के निर्देशों अनुसार संगठन के डोईवाला विधानसभा सयोजक गोपाल शर्मा ने श्री मति ममता शर्मा जी को ग्राम सभा सालन्धरवाला की अध्यक्ष (सयोजक) नियुक्त किया।
विधान सभा सयोजक गोपाल शर्मा ने कहा कि डोईवाला विधानसभा में जितने भी गाँव है नगर पंचायत है सभी के सयोजको का गठन जल्द कर दिया जाएगा जिसकी सुरुवात आज हम भोगपुर के ग्राम सलन्धरवाला से कर रहे है ।
कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,सतीश शर्मा,उषा देवी,मंजू देवी,बानो,साक्षी शर्मा,सृष्टि शर्मा आदि मौजूद थी।