डोईवाला-
आज वन्य जीव सप्ताह के तहत थानों वन रेंज में भी स्थानीय ग्रामीणों के साथ वन्य जीव सप्ताह मनाया गया ।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए थानों वन क्षेत्राधिकारी नत्थी लाल डोभाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भारत में वन्यजीव सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जाता है।
जनसामान्य में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वन्यजीव सप्ताह मनाया जाता है। केंद्र व राज्य सरकारों, पर्यावरणविदों, कार्यकर्ताओं, शिक्षकों आदि द्वारा लोगों में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता में तेजी लाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
वास्तव में भारत में विभिन्न प्रजातियों का विशाल भण्डार है, इसलिए भी भारत में कई सम्मेलनों, जागरूकता कार्यक्रमों और प्रकृति प्रेमियों के बीच सार्वजनिक बैठकों का आयोजन किया जाता है। स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में बच्चों के लिए वन्यजीवों से संबंधित निबन्ध लेखन, चित्रकला, संभाषण, फ़िल्म स्क्रीनिंग आदि प्रयोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम के रेंज के अधिकारी एवं कर्मचारीयो समेत ग्रामीण मौजूद रहे।