डोईवाला के सुनार गांव में हुई हत्या का खुलासा

डोईवाला


डोईवाला कोतवाली अंतर्गत जौलीग्रांट क्षेत्र के अठुरवाला के सुनार गांव में 2 दिन पूर्व हुई महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने आज कर दिया है।


आपको बता दें कि दिनांक 9 सितंबर को पुतल घोष नाम की महिला का की हत्या कर दी गई थी जिसके लिए डोईवाला कोतवाली पुलिस एसओजी द्वारा 2 दिन में ही  हत्या का खुलासा कर दिया गया। 


 खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि  अभियुक्त  की पहचान तनुज असवाल पुत्र मेहरबान सिंह निवासी सुुनार गांव अठुरवाला जौली ग्रांट के रूप में हुई है, अभियुक्त को शहीद द्वार जौलीग्रांट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।


पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसका महिला के घर पर आना जाना था व मृतिका उससे गलत कार्य करने के लिए प्रेरित करती थी जिस कारण अभियुक्त द्वारा प्रेम प्रसंग लोक लाज शर्म के कारण उक्त घटना को करना बताया गया है ।


अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है मृतिका के घर से करीब 11-12 तोला  सोना बरामद हुआ  जिसको पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है तो वही अभियुक्त तनुज असवाल की जमा तलाशी पर मृतका पुतल घोष द्वारा गिफ्ट में दिया गया करीब 12 तोला सोना बरामद हुआ है।


पुलिस टीम में डोईवाला कोतवाली प्रभारी सूर्य भूषण सिंह नेगी, निरीक्षक एसओजी ऐश्वर्या पाल ,वरिष्ठ उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत शांति प्रसाद चमोली कुलवंत सिंह ,ज्योति ,कपिल यादव, देवेंद्र नेगी, शशिकांत ,विकास कुमार ,भारत सिंह प्रमोद कुमार ललित कुमार देवेंद्र कुमार, रविंद्र टम्टा चंद्र मोहन सिंह, दीक्षा सैनी शामिल रहे।