अनहोनी को न्योता दे रहे खेतों में बिजली के झूलते हुए तार*

नागनाथ पोखरी-


   विकासखंड नागनाथ पोखरी के सलना ग्राम सभा में ग्रामीणों के कृषि योग्य खेतों व आवासीय भवनों में बिजली के झूलते हुए तार ग्रामीणों व मवेशियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं और कभी भी छोटी सी गलती से किसी की भी जान जा सकती है।


    बताते चलें कि नागनाथ पोखरी क्षेत्र के सलना ग्राम सभा के अधिकांश ग्रामीण खेतों में बिजली की झूलती हुई तारों से खासा परेशान हैं। स्थिति यह है कि ग्रामीण अपने खेतों में कृषि कार्य करने से भी कतरा रहे हैं । हालात की जानकारी विद्युत विभाग नागनाथ पोखरी के कर्मचारियों को भलीभांति है लेकिन इसके बावजूद भी विद्युत विभाग ने इन तारों को सुनियोजित करने के लिए किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की है व विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है , शायद इन तारों के कारण विभाग किसी हादसे का  इंतजार कर रहा है।


 


 ग्रामीण कृषकों का कहना है कि वर्तमान में खेतों में धान की कटाई का कार्य चल रहा है वह इसके कुछ समय उपरांत फसल बोने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी लेकिन अधिकांश खेतों में बिजली के झूलते हुए तारों के कारण ग्रामीण डरे हुए हैं व अपने कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं।


 


        इतनी गंभीर स्थिति होने पर भी विद्युत विभाग द्वारा बिजली की झूलती हुई तारों को ठीक न किया जाना विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है, क्योंकि यह सर्वविदित है कि बिजली की झूलती हुई तारों से अगर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की गई तो ग्रामीणों व मवेशियों को इसका क्या परिणाम भुगतना होगा व ऊपर से विभाग की उदासीनता परेशानी को और भी बढ़ा रही है