डोईवाला -
जनपद देहरादून में अपराधों की रोकथाम एवं नशे के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला* के नेतृत्व में,व0उ0नि0 डोईवाला के निर्देशन में गठित टीम द्वारा सॉंग नदी निकट घिस्सरपडी डोईवाला से चार अभियुक्तों को आज दिनांक 26.09.20 को *जुआ खेलते हुए जुए की 96100.00 रु धनराशि एवं ताश की गड्डी* सहित गिरफ्तार किया गया है,अभियुक्तों के विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जाएगा.!!
*विवरण अभियुक्त*:-
1-रामसजन S/O रामविलास
R/O केशवपुरी बस्ती
P/S डोईवाला
2-राजन S/O जोगेंद्र
R/O कुड़कावाला
P/S डोईवाला
3-प्रदीप S/O भगवान सिंह
R/O झबरावाला
P/S डोईवाला
4-दीपक S/O मोहनलाल
R/O कुड़कावाला
P/S डोईवाला
*बरामदगी*
जुए की कुल धनराशि 96100.00 रुपये एवं ताश की गड्डी
*पुलिस टीम*:-
1-उ0नि0 कमलेश प्रसाद
2-देवेंद्र नेगी
3-काँ शशिकांत
4-काँ विकास
5-काँ विपिन