पालिका के विकास कार्यो पर सभासद एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उठाये सवाल

  डोईवाला


डोईवाला नगर पालिका में हो रहे विकास कार्यों को लेकर अब पालिका के सभासदो ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है तो वही सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी पालिका प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक ध्यान देने के लिए ज्ञापन सौंपा है।


आपको बता दें कि नगर पालिका डोईवाला के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार जहा पालिका में लाइटों से सभी वार्डों को जगमगाया गया तो वही अब तमाम सड़कें स्वीकृत कर विकास कार्यों को गति देने का काम शुरू किया गया था।


लेकिन अतिक्रमण जलभराव व सही सड़कों को तोड़कर उसमें टायल लगाने को लेकर अब विरोध भी शुरू हो गया है ।


वार्ड 17 की सभासद शिवानी देवी ने कुड़कवाला  खेल मैदान के पास बन रही पालिका की सड़क एवं नाली को अवैध निर्माण करार देते हुए उप जिलाधिकारी से शिकायत की है उनका आरोप है कि खेलने के मैदान पर अतिक्रमण कर सरकारी पैसे की बर्बादी की जा रही है।


तो वही पूर्व सभासद एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजय बक्शी ने सही सड़कों पर टायल लगाने  को पैसे की बर्बादी बताया उन्होंने कहा कि सड़कों पर टायल लगाने के बजाय नए जुड़े ग्रामीण मार्गों के विकास पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि पुराने पालिका क्षेत्र में  सड़के अभी भी बेहतर स्थिति में मौजूद हैं पिछले पालिका को ऐसी सड़कों पर दोबारा से पैसा अभी व्यर्थ नहीं करना चाहिए।


वार्ड 12 की सभासद रेनू देवी ने जगह-जगह वार्ड में हो रहे जलभराव एवं डेंगू के फैलने की संभावना जताते हुए जलभराव को समाप्त करने की मांग की है।