डोईवाला-
डोईवाला तहसील अंतर्गत मिठाई दुकानदारों की बैठक में मिठाई दुकानदार एसोसिएशन डोईवाला का गठन कर अरुण कुमार जायसवाल को अध्यक्ष, मनोहर लाल सेमवाल महामंत्री व हरीश कोठारी को सर्वसम्मति से एसो. का संरक्षक बनाया गया।
डोईवाला में दीपचंद कुमई की अध्यक्षता व सुंदर सिंह कुमई की देखरेख व हरीश कोठारी के संचालन में सर्वसम्मति से मिठाई दुकानदार एसोसिएशन डोईवाला का गठन किया गया।
बैठक में डोईवाला, भानियावाला, जौलीग्रांट, रानीपोखरी, थानों व भोगपुर क्षेत्र के मिठाई दुकानदारों को सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में केदार सिंह गुनसोला को कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर गब्बर सिंह कुमई, विजयपाल सिंह बिष्ट, दीवान सिह कुमई, मंत्री दयाल सिंह पंवार, कुंवर सिंह चौहान, हयात सिंह गुनसोला, कलम सिंह गुनसोला को चुना गया है।
कार्यकारिणी में राम सिंह रावत, विनोद गुनसोला, विक्रम सिंह कुमई, मदन सिंह कुमई, वीरेंद्र सिंह गुनसोला, कुंवर सिंह, राजेंद्र सिंह पवार, दीवान सिंह आदि को शामिल किया गया।
मिठाई दुकानदार एसोसिएशन डोईवाला के संरक्षक हरीश कोठारी ने बताया कि एसोसिएशन में शामिल सभी दुकानदारों के हितों की लड़ाई लड़ने के साथ एसोसिएशन सामाजिक व रचनात्मक क्षेत्र में भी आगे बढ़कर काम करेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य मिठाई दुकानदारों को भी कार्यकारिणी में जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस में आयोजित बैठक में सीमित लोगों को बुलाया गया था।