गणेश चतुर्थी आज , मूर्ति स्थापना कर की प्रार्थना

डोईवाला।


श्री गणेश चतुर्दशी के मौके पर डोईवाला आसपास क्षेत्रों में स्थित मंदिरों व विभिन्न स्थानों में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।


आदर्श औद्योगिक स्वच्छता सहकारिता समिति डोईवाला के तत्वाधान में मिस्सरवाला मे चतुर्थ गणेश महोत्सव फिजिकल डिस्टेंस में सादगी से मनाया गया पंडित गुरु प्रसाद मंगाई ने भगवान की स्तुति कर पूजा अर्चना कराई संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी व सचिव हरीश कोठारी की देखरेख में पूजा अर्चना के साथ प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति एवं मंगल जीवन की कामना की है।


उन्होंने कहा कि भगवान श्री गणेश विघ्न-विनाशक तथा ज्ञान एवं बुद्धि के देवता माने जाते हैं। किसी भी कार्य के शुभारंभ के लिए गणपति की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि बुद्धि और समृद्धि के आराध्य देव भगवान गणेश जीवन में श्रेष्ठ और सृजनात्मक कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि इस पावन पर्व पर हम सभी अपने जीवन में रचनात्मक कार्य करने का संकल्प लें। जिससे प्रदेश उन्नति और खुशहाली के मार्ग पर अग्रसर हो सके। इस मौके पर मनीषा कोठारी, आयुष कोठारी, सभ्या, सांविका, प्रकाश, सूरज, सुषमा, मंजू, दीपशिखा, महक, मयंक, राकेश, महेश कोठारी,नरेश उनियाल आदि भी उपस्थित थे।