गैंगस्टर के अभियोग में 07 माह से फरार चल रहा डोईवाला निवासी अभियुक्त देहरादून से गिरफ्तार*

रानीपोखरी/डोईवाला-


**************************वादी तात्कालीन प्रभारी निरीक्षक  राकेश गुँसाई कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून के द्वारा दिनांक 01-01-2020 को मुकदमा अपराध संख्या 01/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम अभियुक्त 1.मनजीत सिंह पुत्र श्री खेम सिंह निवासी मिस्सरवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र -50 वर्ष 2.शकील अहमद पुत्र फकीर मौहम्मद निवासी बाजावाला डोईवाला देहरादून उम्र-40वर्ष 3.बलवीर सिंह पुत्र सरदार भगवान सिंह निवासी खैरी प्रथम मारखमग्राण्ट कोतवाली डोईवाला जनपद-देहरादून उम्र 50 वर्ष पंजीकृत कराया गया था। मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त 1.मनजीत सिंह उपरोक्त उक्त गैंग का गैंगलीडर व अभियुक्त शकील अहमद उपरोक्त व अभियुक्त बलवीर सिंह उपरोक्त उक्त गैंग का सदस्य हैं। मुकदमा उपरोक्त में गैगलीडर अभियुक्त मंजीत सिंह उपरोक्त पिछले 07 माह से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी तलाश पिछले 07 माह से लगातार की जा रही थी।


  *फरार अभियुक्त की गिरप्तारी हेतु * पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून के द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया*। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी डोईवाला  के निर्देशन में थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों पर टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। व आज दिनांक 01/08/2020 मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मंजीत सिंह उपरोक्त को मिलन बिहार देहरादून से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।*


----------------------------------------------------------------------------------------------


*नाम पता अभियुक्त*


***************


1. मनजीत सिंह पुत्र श्री खेम सिंह निवासी मिस्सरवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून - उम्र -50वर्ष 


----------------------------------------


अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-


*************************


1.मु0अ0सं0 06/2009 धारा 420/467/468/471/120B भादवि चालानी कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून।


2. मु0अ0सं0 64/2016 धारा 420/467/468/471/120B भादवि चालानी कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून


3. मु0अ0सं0 264/2017 धारा 420/467/468/471/120B भादवि चालानी कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून


4. मु0अ0सं0-01/2020 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट चालानी कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून। 


*पुलिस टीम*


************


 


1.थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून।


2.का0543 वीर सिंह थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून


3.का0 अमित (SOG देहरादून)


4. का0ललित (SOG देहरादून)


5.का0 प्रमोद (SOG देहरादून)