देर रात बारिश से पक्के पुश्ते , सड़क मार्ग बहे, मुख्यमंत्री के ओएसडी ने किया निरीक्षण । दिए निर्देश

डोईवाला-


देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण सुसवा नदी अपने उफान पर है।


सुस्वा नदी में तेज पानी आने से राजाजी राष्ट्रीय पार्क के किनारे बसे गांव बडकली,चुुससु पानी, केमरी,त्यागी गार्डन कि और पानी के तेज़ बहाव के कारण पक्के पुस्ते ,बिजली पोल व गांव का मुख्य मार्ग भी पानी के तेज बहाव में कटाव होने कारण बह गया इसी के साथ  ग्रामीणों की भूमि में भी भारी कटाव देखने को मिला है।


इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री के ओ एस डी धीरेंद्र सिंह पवार ने गांव में पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया व पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग व प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को राहत देने के निर्देश दिए साथ ही हुए नुकसान की भरपाई के भी आदेश दिए गए हैं।


निरीक्षण के दौरान एस डी एम लक्ष्मी राज चौहान ,लेखपाल मनोज मिश्रा, सिंचाई विभाग के अधिकारी, पूर्व प्रधान कमल थापा, ग्राम प्रधान श्याम सिंह धामी ,भाजपा नेता सरवन प्रधान, ललित पंत सहित  कई ग्रामीण उपस्थित रहे।