सुसवा नदी पर सत्तिवाला- बुल्लावाला पुल निर्माण की मांग को लेकर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन (RGPRS) ने दिया धरना ।

डोईवाला-


आज राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व युवा कांग्रेस द्वारा सत्तिवाला-बुल्लावाला पुल निर्माण की मांग को लेकर बीएसएफ कैम्प,सुसवा नदी के समीप धरना दिया गया व माननीय मुख्यमंत्री जी को नींद से जागने का आह्वान किया । संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बार बार कहा जा रहा है कि घोषणा पत्र में बताए गए 85 प्रतिशत कार्य पूरे किए जा चुके हैं जो सरासर झूठ है । माननीय मुख्यमंत्री के 2017 चुनावी घोषणा पत्र के तीसरे बिंदु में घोषणा की गई थी कि सुसवा नदी पर पुल का निर्माण कर सतिवाला बुल्लावाला मोटर मार्ग बनाया जायेगा । मगर आज भी यथास्थिति बनी हुई है,पुल निर्माण के लिए अभी तक कोई काम शुरू नही हुआ है जिससे जनता में बहुत आक्रोश है ।


 मारखंमग्रांट,बुल्लावाला की जनता कई सालों से सुसवा नदी पर सेतु की लड़ाई लड़ रही है । बुल्लावाला गांव पहुंचने के लिये जनता को कई किलोमीटर घूम कर आना पड़ता है । जनता की सुसवा नदी पर स्थाई सेतु की मांग है । हर साल बुल्लावाला की जनता सामोहिक रूप से अस्थाई सेतु का निर्माण करते हैं । नदी में ज्यादा पानी आने की वजह से नदी पार करने की समस्या बनी रहती है व जान माल का नुकसान हो रहा है । कई बार लोग उच्चाधिकारियों के सामने ये समस्या रख चुके हैं व करीब 3 वर्ष पूर्व सेतु का शिलान्यास भी किया जा चुका है , मगर ये दुख का विषय है कि इतनी बड़ी जनसंख्या की समस्या होने के बावजूद अभी तक इसका निदान नही हुआ है । 3 साल से सिर्फ सॉइल टैस्टिंग की जा रही है ।


 हमारी मांग है कि बीएसएफ केम्प के समीप सुसवा नदी पर जल्द से जल्द इस सेतु का निर्माण किया जाए नही तो संगठन व जनता के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा । 


धरना देने वालो में राजीव गांधी पंचायत संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,पंचायत संगठन जिला संयोजक कमलजीत कौर,एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आरिफ अली,युवा कांग्रेस विधानसभा सचिव विमल गोला, मारखंमग्रान्ट सभासद शुभम काम्बोज,पदम सिंह ,आसिफ हसन,हर्षित उनियाल,मोंटी सैनी,उस्मान,साहिल,महेंद्र काम्बोज,सुमित कुमार,पंजाब सिंह,धीरज,दीपक,मंजू सिंह,सतनाम सिंह आदि उपस्थित थे ।