सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी पंजाबी महासभा - सोढ़ी

डोईवाला-


उत्तरांचल पंजाबी महासभा की एक बैठक डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर बलजीत सिंह सोढ़ी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।


जिसमें उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष  अरुण सूद की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा आगामी 25 जुलाई 2020 को डोईवाला विधानसभा के सभी सम्मानित पदाधिकारियों सदस्यों को उत्तरांचल पंजाबी महासभा प्रदेश द्वारा सभी को सम्मानित किया जाएगा।


पंजाबी महासभा विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर बलजीत सिंह सोढ़ी द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तरांचल पंजाबी महा सभा द्वारा आने वाले समय में विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम का समाज में बढ़-चढ़कर आयोजन किया जाएगा।


इसी क्रम में हरेला पर्व मनाने पर भी सहमति बनी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा गरीब असहाय लोगों की भरपूर मदद की जाएगी तथा हम सबको साथ लेकर समाज हित में कार्य करेंगे तथा समाज में फैली अनेकों प्रकार की कुरीतियों को समाप्त करने का कार्य भी हमारे द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी दीपेंद्र संधू ,कोषाध्यक्ष हैप्पी सिंह विर्क,  किरण अरोड़ा , प्रियंका वर्मा,  सरदार पवित्र सिंह, मलकीत सिंह, अमरजीत सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।


उक्त जानकारी उत्तरांचल पंजाबी महासभा के विधानसभा सचिव मीडिया प्रभारी बॉबी शर्मा द्वारा दी गई।