नेटवर्क समस्या से ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही समस्या - पुनम

 डोईवाला


डोईवाला क्षेत्र के अठुरवाला मैं इन दिनों मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क की गड़बड़ी के चलते अभिभावकों को अपने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण उन्हें परेशानियों से  जूझना पड़ रहा है।


आपको बता दें कि कोविड़ 19 की वजह से स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है इसके बदले उनसे ट्यूशन फीस भी ली जा रही है साथ ही ऑनलाइन क्लास के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है


लेकिन नेटवर्क समस्या होने कारण बच्चे नहीं पढ़ पा रहे हैं जिस कारण  ठीक प्रकार से पढ़ाई न होने के बाद भी उन्हें अपनी पूरी फीस देनी पड़ रही है।


अठुर वाला निवासी पुनम चौधरी ने बताया कि नेटवर्क की समस्या होने कारण लगातार ऑनलाइन पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हो रही है साथी हमें कई तरह की परेशानी सामने आ रही है।