डोईवाला- डोईवाला क्षेत्र में है कोविड-19 के दौरान मास्क ना पहनने वालों पर डोईवाला तहसील प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है कई बार चेतावनी देने के बाद भी मास्क ना पहनकर बाजार में बेवजह घूमने व लापरवाही बरतने वालों पर आज तहसील प्रशासन की टीम ने उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान के नेतृत्व में चालान की कार्यवाही की और 35 लोगों के चालान काटे गए।तो वही कईयों को चेतावनी भी दी गई व मास्क भी वितरित किए गए ।
उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा लॉकडाउन में समय-समय पर छूट दी जा रही है लेकिन कुछ लोग इस को हल्के में ले कर लापरवाही बरतने का कार्य कर रहे हैं जो कि ठीक नहीं है और संक्रमण को न्योता देने का काम कर रहे हैं इसीलिए आज यह कार्रवाई की गई है और यदि आगे भी इसकी पुनरावृत्ति होती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी मास्क पहनकर लोग खुद को एवं अपने परिवार को तो सुरक्षित कर ही सकते हैं साथ ही संक्रमण से भी बचा जा सकता है।
कार्यवाही के दौरान तहसीलदार रेखा आर्य, कोतवाली प्रभारी सूर्य भूषण सिंह नेगी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान सहित नाम कर्मचारी मौजूद रहे।