कोरोना काल मे सरकारी राशन विक्रेताओं ने किया बायोमेट्रिक का विरोध, दिया ज्ञापन

 


डोईवाला-


डोईवाला में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ ने आज उचित दर राशन विक्रेता एसोसिएशन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार एवं डोईवाला के उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान को ज्ञापन सौंपकर अपनी जायज मांगों के लिए ज्ञापन प्रेषित किया।


प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में जहां हर आदमी संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी का पालन कर रहा है तो वही राशन की दुकानों में केंद्र व राज्य की योजनाओं का राशन वितरण करते समय सामाजिक दूरी का पालन करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं तो वहीं अब इस करो ना काल में बायोमेट्रिक प्रणाली का आदेश कर सरकार ने राशन विक्रेताओं की जान को खतरे में डाल दिया है राशन विक्रेताओं ने मांग की कि जब तक करोना कॉल महामारी धीमी नहीं होती है या जब तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न आवंटित किया जाना है तब तक बायोमेट्रिक प्रणाली पर रोक लगाई जाए और पूर्व की भांति ही ऑनलाइन राशन वितरण किया जाता है इसके लिए आदेश करना चाहिए।


उन्होंने मांग की कि एक और तो सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में ना तो राशन का किराया दे रही है ना किसी प्रकार की कमीशन दे रही है और वही अपनी जान जोखिम में डालकर जब राशन दुकानदार कार्य कर रहे हैं तो उन पर बायोमेट्रिक प्रणाली थोप कर उनकी जान को भी खतरे में डाला जा रहा है उन्होंने कहा राशन विक्रेता इसका विरोध करते हैं और यदि इस माह तक इस संबंध में कोई सुनवाई नहीं होती है तो राशन विक्रेता सामुहिक रूप से इस्तीफा देने को मजबूर होंगे ।


ब्लॉक अध्यक्ष नेम गुप्ता ने बताया कि ना तो इंटरनेट का किसी प्रकार का भुगतान किया जा रहा है ना ही नेट सेवा ठीक प्रकार से आ रही है ऊपर से बायोमेट्रिक लागू कर कोरोना काल मे दुकानदार की जान से खिलवाड़ करने के समान है इसका सभी उपभोक्ता और राशन विक्रेता विरोध करते हैं और अगर हमारी सुनवाई नहीं की जाती तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


ज्ञापन देने वालों में पदमा राठौर, मंजू रानी, जोगेंद्र प्रसाद गुप्ता, नरेंद्र मखलोगा, भारत भूषण कौशल, नवीन बड़थ्वाल,  इम्तियाज, असलम,चंंद्र पााल राणा, सहित तमाम राशन विक्रेता मौजूद रहे।