डोईवाला-
जनपद देहरादून के डोईवाला एवं रायपुर ब्लॉक में एस०आर०एफ० फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित इंडिगो स्कूल अडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत 26 राजकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में विगत 1 महीने से चल रहे डिजिटल समर कैम्प का समापन किया गया ।
इस अभिनव पहल में 480 बच्चों ने ऑनलाईन प्रतिभाग किया और अपने घरों में रहते हुए शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े रहे ।
इस समर कैम्प के मुख्य आकर्षण प्रत्येक सप्ताह के अंत में होने वाली आर्ट, क्राफ़्ट, क्विज़, पोस्टर और विज्ञान माडल की प्रतियोगिताएँ रहीं जिसमें बच्चों ने सहर्ष प्रतिभाग किया और 24 बच्चे विजेता बने । इन विजेता बच्चों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
इस ऑनलाइन समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी देहरादून श्री राजेंद्र सिंह रावत ने प्रतिभागी विद्यार्थियों, प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को अपने सम्बोधन से उत्साहित किया और बच्चों से बात भी की ।
इस आनलाइन समापन में इंडिगो के सी एस आर हेड श्री राजू शर्मा और एस आर एफ फ़ाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर श्री शकेब आलम ने भी सभी प्रतिभागियों से बातचीत कर उनका अनुभव जाना ।
कार्यक्रम अधिकारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों को घरों में रहते हुए विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ने का अवसर दिया और ग्रामीण परिवेश के बच्चे का इस माध्यम से विडियो कॉन्फ़्रेन्स से जुड़ना उन्हें बहुत उत्साहित किया ।