हर जरूरतमंद की मदद करती है नव ज्योति जन कल्याण समिति- सुशीला खत्री

 रानीपोखरी /डोईवाला -


आज नव ज्योति जन कल्याण समिति द्वारा रानीपोखरी के ग्रामीण क्षेत्र शांति नगर, नागाघेर ,दुनाली में निवास करने वाले निर्धन परिवारों की डेढ़ सौ बालिकाओं को कोविड-19 के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य किट वितरण की गई।


साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती अंजू डबराल ने बालिकाओं को स्वास्थ्य व स्वच्छता विषय पर जानकारी देकर जागरूक किया।


कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया जिसमें थानाध्यक्ष रानीपोखरी दीपक धारीवाल का भी संपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।


नव ज्योति जन कल्याण समिति की अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि संस्था हमेशा से ही गरीबों एवं निर्धन बालिकाओं के सहयोग के लिए कार्य करती आई है इसके अलावा कोविड-19 में भी जरूरतमंद लोगों तक समिति ने मदद पहुंचाई है और आगे भी समिति हर जरूरतमंद के लिए काम करती रहेगी।


कार्यक्रम में वार्ड सदस्य मनीष थापा, सुमित कुमार ने कहा कि संस्था को इस प्रकार के कार्य गांव-गांव में जाकर करने चाहिए जिससे ग्रामीण महिलाओं को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके सभी लोगों को संस्था का सहयोग कर पूण्य लाभ लेना चाहिए।


इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष सुशीला खत्री, श्रीमती संतोष देवी, राधा चौहान, अनीता देवी, सुधा शाही, शांति देवी, सीमा देवी आदि उपस्थित रहे।