बूथ कमेटियों को मजबूत करेंगी कांग्रेस। प्राइवेट स्कूलों में फीस ,बदहाल सड़कों , सरकारी हॉस्पिटल की बदहाली को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

 डोईवाला-


आज जिला कांग्रेस कमेटी के  जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने डोईवाला विधानसभा के कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक ली।


बैठक में ब्लॉक  अध्यक्षों को निर्देश दिए गए  की कोविड़ 19 में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जनहित के मुद्दों को लगातार उठाएं।


साथ ही प्राइवेट स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार करें ।


तो वही मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को धरातल पर ना उतरने के खिलाफ भी आक्रामक रुख अपनाने के निर्देश दिए गए।


साथ ही  कोविड-19 में प्रभावित लोगों को अपने स्तर से सहायता पहुंचाने के लिए भी कांग्रेस ने   कार्यकर्ता हर संभव प्रयास करें।


बरसात के मौसम में मुख्य मार्गो से लेकर ग्रामीण मार्गों के खस्ताहाल होने पर भी कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त किया।


डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल व्यवस्था पर भी कांग्रेस ने चिंता जताई।


साथ ही जिलाध्यक्ष ने ब्लॉक अध्यक्षों को बूथ कमेटियों का गठन भी शीघ्र करने के निर्देश दिए।


बैठक में डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी ब्लॉक अध्यक्ष नत्थानपुर सागर बिष्ट आशीष खत्री सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे