डोईवाला-
पर्यावरण संरक्षण हेतु डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला देहरादून मैं बीएसएफ के जवानों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
आपको बता दें कि बी एस एफ़ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला में पिछले कई दिनों से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है तो वही पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार बीएसएफ के जवानों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है जिससे कि बीएसएफ कैंप को हरा भरा बनाने के साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से एक संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें कि बीएसएफ के वीर सैनिक लगातार अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।
अभी तक बीएसएफ द्वारा सैकड़ों पौधों को लगाकर उनका संरक्षण किया गया है साथ ही पूर्व में लगाए गए रोपित पौधों को भी जवानों द्वारा लगातार उनकी देखरेख कर उनका संरक्षण किया जा रहा है।
बीएसएफ के कमांडेंट राजकुमार नेगी ने बताया कि यही पेड़ हमें हवा के साथ साथ फल जड़ी बूटियां शुद्ध हवा प्रदान करते हैं और हमारा जीवन इसके बिना अधूरा है इनकी रक्षा हमें अपने परिवार की तरह ही करनी चाहिए ।
उप कमांडेंट प्रमोद जोशी ने बताया कि वृक्षारोपण में हर नागरिक को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और अपने लगाए हुए पेड़ों को संरक्षित कर प्रदेश के को हरा भरा बनाने में अपना योगदान देना चाहिए ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट बीएसएफ राजकुमार नेगी , टूआईसी सुनील सोलंकी ,उप कमांडेंट आरएन भाटी, उप कमांडेंट दिनेश, उप कमांडेंट प्रमोद जोशी, मनोज सुंद्रियाल ,अरुण रतूड़ी सहायक कमांडेंट सहित भारत शर्मा, इको ग्रुप के प्रेसिडेंट आशीष गर्ग संजय भार्गव आदि मौजूद रहे।