बड़कली,केमरी में हुआ भूमि कटाव, धीरेंद्र पवार ने किया निरीक्षण

डोईवाला- डोईवाला विधानसभा के दूधली, बडकली, कैमरी गांव में सुषवा नदी मैं आए तेज पानी कारण स्थानीय निवासियों की खेती की जमीनों में हो रहे हैं भू  कटाव की शिकायत पर आज मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने मौके का दौरा किया व ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।


जहां पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि तेज पानी के कारण उनकी बची कुची खेती की जमीन  भी बर्बाद हो रही है जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने मौके से ही एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान से वार्ता की


इसका संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि तत्काल ही व्यवस्था बनाने के लिए जेसीबी की मदद से भूमि के कटाव को रोकने के लिए पानी की धारा दूसरी और की जाए जिससे कि ग्रामीणों की खेती बच पाए और ग्रामीणों को राहत मिल पाएगी आज कैमरी भ्रमण के दौरान कमल थापा चंद्रवीर गायत्री आदि मौजूद रहे।