अवैध शराब के विरुद्ध एक्शन में थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ,दूसरे दिन भी लगातार कार्यवाही

डोईवाला-


* 96 पव्वे अग्रेजी शराब NAUGHTY BOYS OLD RESERVE WHISKY को वाहन स्कूटर बजाज सख्या UA07C-3578 (रंग गहरा हरा) से अवैध रुप तस्करी करते अभियुक्त गिरफ्तार*


***************************************************************


*जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में  पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून के द्वारा आदेशित किया गया है।*


     जिसके अनुपालन में  थानाध्यक्ष थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून दीपक धारीवाल के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना क्षेत्र में टीम गठित की गई है। जिसमें शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश,अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश व शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया*


  उक्त अभियान के क्रम में आज  थाना रानीपोखरी से गठित टीम द्वारा नरेन्द्र नगर जाने वाला बाईपास मार्ग रानीपोखरी में चैकिग के दौरान एक व्यक्ति * राजू पुत्र श्री सुभाष निवासी गली न0 04 शान्तिकुँज थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 34 वर्ष * को वाहन स्कूटर बजाज सख्या UA07C-3578 (रंग गहरा हरा) से अवैध रुप से 96 पव्वे अग्रेजी शराब NAUGHTY BOYS OLD RESERVE WHISKY परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।। जिस सम्बन्ध मे थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 30/2020 धारा 60/72आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।


---------------------------------------------------------------------------------------------


*नाम पता अभियुक्तगण*


******************


* राजू पुत्र श्री सुभाष निवासी गली न0-04 शान्तिकुँज थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 34 वर्ष *


----------------------------------------------------------------------------------------------


*बरामदगी विवरण*


*************


1- *96 पव्वे अग्रेजी शराब NAUGHTY BOYS OLD RESERVE WHISKY * 


2- *वाहन स्कूटर बजाज सख्या UA07C-3578 (रंग गहरा हरा)*


---------------------------------------------------------------------------------------------


पुलिस टीमः-


उ0नि0कविन्द्र राणा


का0543 वीर सिह


----------------------------------------------------------------------------------------------