ऋषिकेश-
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वीरभद्र मंडल द्वारा विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम राजकीय विद्यालय आईडीपीएल वीरभद्र में संपन्न किया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी द्वारा सभी बूथ अध्यक्षों को पौधे वितरित किए गए एवं सभी अध्यक्षों से अपने बूथ में 3 पौधे लगाने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी अजीत वशिष्ठ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया साथ ही उन्होंने सभी को यह संदेश भी दिया की यह समय पूरे देश के लिए एक संघर्ष का दौर है और हमें कोरोना वायरस के साथ रह रहकर अपने पर्यावरण की रक्षा करनी है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल , मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल एवं सुरेंद्र सिंह सुमन , महावीर चमोली, निर्भय गुप्ता, गोपाल रावत, राजेश कोठियाल, रमेश चंद शर्मा, महावीर सिंह, विनोद उनियाल, चमन कौशल, सत्येंद्र राणा, सदानंद यादव, सुनील यादव, अमित सहाय,करण सिंह, किरन त्यागी, आरती दुबे, गीता मित्तल एवं वन क्षेत्राधिकारी एमएस रावत जी आदि उपस्थित रहे।