सी एम की घोषणाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी , अधिकारियों संग की गई समीक्षा

 डोईवाला-


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए आज एक समीक्षा बैठक का आयोजन ब्लॉक सभागार में किया गया जिसमें मुख्यमंत्री की घोषणाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया गया और घोषणाओं को मूर्त रूप देने तक या किसी प्रकार की दिक्कत आने के बारे में आज अधिकारियों से जानकारी ली गई।


आज की समीक्षा बैठक वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष करन वोहरा एवं डोईवाला के एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान के द्वारा ली गई जिसमें की ऊर्जा विभाग, पेयजल विभाग, युवा कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग,  अग्निशमन विभाग, सहित तमाम विभाग के अधिकारी जुटे जिनसे बारीकी से मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सापेक्ष जानकारी ली गई वह जरूरी दिशा निर्देश दिए गए ।


वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष करण वोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार अपनी की गई घोषणाओं के सापेक्ष निगरानी कर रहे हैं और घोषणाओं को जल्द ही मूर्त रूप देकर धरातल पर उतारा जा सके जिससे कि ग्रामीणों को लाभ मिल सके इस को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर हैं और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


वहीं एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की अधिकारी अपने विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सापेक्ष किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें और अपने स्तर से जल्द से जल्द कार्यवाही पूरी कर  कार्यालय को अवगत कराएं यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसके बारे में भी यथा शीघ्र अवगत कराया जाए अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


बैठक में मुख्य रूप से  नागल ज्वालापुर से डोईवाला मार्ग का चौड़ीकरण ,मिनी स्टेडियम का निर्माण, फायर स्टेशन की स्थापना, सड़कों का चौड़ीकरण, सड़कों का निर्माण, रानी पोखरी में विद्युत  स्टेशन सहित तमाम बिंदुओं एवं घोषणाओं पर चर्चा की गई ।


बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा ,नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान, सहित लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, युवा कल्याण विभाग, अग्निशमन विभाग, ऊर्जा विभाग, पेयजल विभाग, सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।