डोईवाला-
कई दिनों से लगातार फीस कम करने ओर परीक्षा के संबंध में प्रदेश के समस्त महाविद्यालयो से छात्रसंघ ओर छात्र छात्राएं संघर्ष कर रहे है लगातार उच्च शिक्षा मंत्री ओर कुलपति को हजारों ज्ञापन सौंप चुके है मगर अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ।
जिस पर आज छात्र नेता आसिफ हसन का कहना है कि आज से सभी महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने धरना शुरू कर दिया आज डोईवाला में छात्रों ने अपने घरों में धरना दिया गया कल से महाविद्यालय के गेट में धरना दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमने इसके संबंध में उपजिलाधिकारी को सूचना दे दी गई है ओर अगर इस संबंध में जल्द सरकार निर्णय नहीं लेती तो जल्द छात्र छात्राएं ओर छात्रसंघ आमरण अनशन को तेयार होगा ओर अगर किसी को भी कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी।
एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने बताया कि छात्र छात्राओं का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाने देंगे आज पूरे प्रदेश के संगठन एक है एनएसयूआई,एबीवीपी, जय हो,आर्यन छात्र संगठन एक हो गए है मगर फिर भी सरकार चुप्पी साधे बैठी है कल से महाविद्यालय गेट पर धरना दिया जाएगा।