डोईवाला-
डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हालत से आमजन परेशानी झेलने को मजबूर हो रहा है आपको बता दें कि डोईवाला के तहसील अंतर्गत भानियावाला तिराहा, आर्य नगर सहित लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कुड़कावाला, खता रोड सहित कई मार्गों में
जानलेवा गड्ढे किसी भी दुर्घटना को न्योता देने के लिए तैयार हैं मगर संबंधित विभाग इस ओर आंखें मूंदे बैठा है और कोई अप्रिय घटना घटने का इंतजार कर रहा है विकास के नाम पर समझौता न करने वाले मुख्यमंत्री की विधानसभा में भी अधिकारी इस प्रकार लापरवाही कर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री समेत मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार लगातार डोईवाला विधानसभा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं उसके बावजूद भी संबंधित विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ रही है अब देखना यह होगा कि अधिकारी कब इन समस्याओं के प्रति जागरूक होकर जनता को जल्द ही इन दुर्घटना रूपी गड्ढों से मुक्त कराएंगे ।
वही मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पवार से समस्या को संज्ञान में लाने पर उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है और उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दास्त नही की जाएगी।
अब जल्द ही उम्मीद की जा रही है कि जनता को इन गड्ढों से राहत मिल जाएगी और एक आराम नुमा सफर अब यात्री व स्थानीय लोग कर पाएंगे।