रिवाल्वर निकालकर महिला को डराना पड़ा युवक को भारी ,मुकदमा दर्ज

डोईवाला-


आज  थाना डोईवाला पर *श्रीमती अनीता रतूड़ी पत्नी सतीश निवासी प्रेम नगर डोईवाला जनपद देहरादून* ने हाजिर थाना आकर एक प्रार्थना पत्र जिसमें *अभियुक्त राहुल नाम पता


अज्ञात द्वारा वादिनी के घर में घुसकर वादिनी का हाथ पकड़ना व वादिनी के चिल्लाने पर राहुल द्वारा रिवाल्वर निकाल कर डराना तथा वादिनी की पड़ोसी ममता रावत के आने पर राहुल द्वारा हाथापाई कर मौके से भाग जाने* के संबंध में दाखिल किया।


जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने तत्काल कार्यवाही करते हुए वादिनी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हजा पर *मुकदमा अपराध संख्या 162/2020 धारा 354 /452/323 Ipc बनाम राहुल पंजीकृत किया गया* इसकी विवेचना म0उ0नि0 ज्योति द्वारा संपादित की जा रही है