राजीव गांधी पंचायत राज संगठन ने उठाई पानी की समस्या के खिलाफ आवाज । दिया ज्ञापन

डोईवाला-


आज  राजीव गांधी पंचायती संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल एवं मारखमग्रान्ट के वार्ड सदस्य शुभम काम्बोज ने डोईवाला क्षेत्र के विभन्न ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही पानी की किल्लत को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान डोईवाला के कनिष्ठ अभियंता विनोद असवाल को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही इस समस्या से निवारण दिलाने की मांग की ।


मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला के बुल्लावाला,झबरावाला,धर्मुचक व विस्थापित व अन्य क्षेत्रों में जनमानस काफी समय से पानी की समस्या झेल रहे हैं व जल्द ही पीने के पानी की समस्या का समाधान किया जाये अन्यथा हमे आंदोलन के लिये बाधित होना पड़ेगा । इस मौके पर एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आरिफ अली,युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विधानसभा अध्यक्ष अनुज कन्नौजिया,सतनाम सिंह आदि उपस्थित रहे ।