डोईवाला-
पेयजल किल्लत से जूझ रही जनता को भानियावाला नुन्ना वाला क्षेत्र में गैस पाइप लाइन डालने का कार्य कर रहे ठेकेदारों ने और परेशानी में डाल दिया है उन्होंने गैस पाइपलाइन के खुदाई के दौरान पानी की लाइनों को छतिग्रस्त कर दिया जिसके कारण पिछले 3 दिनों से नुन्ना वाला क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत बन गई थी तो वही जल संस्थान इस और आंखें मूंदे बैठा रहा।
आज जब ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटा तो ग्रामीण खुद एकत्र होकर कार्य कर रही जेसीबी के पास पहुंच कर अपना विरोध जताया जिसके बाद ठेकेदार द्वारा पानी की लाइन को सही करवाया गया ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कार्यदाई संस्था लोगों के घरों की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर रही है जिस कारण पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे कि ग्रामीण जनता को परेशानियां झेलने पर मजबूर होना पड़ा है तो वही सब्र का बांध टूटने के बाद आज ग्रामीणों के एकत्र होने के बाद ग्रामीणों को पेयजल की सप्लाई मिल सकी पुुर्व प्रधान रामकिशन ने बताया कि गैस पाइप लाइन का कार्य कर रही कार्यदाई संस्था पेयजल लाइनों को क्षतिग्रस्त कर रही है जिससे कि ग्रामीणों को भारी पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आगे से पानी की लाइनों को क्षतिग्रस्त किया गया तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे तो वहीं उन्होंने जल संस्थान से मांग की कि पेयजल लाइनों को क्षतिग्रस्त करने पर विभाग भी अपने स्तर से कार्रवाई करें ।
आक्रोश जताने वालों में सभासद ईश्वर रौथान, हेमराज सैनी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।