पेयजल किल्लत ओर तेल के मूल्यों में व्रद्धि के खिलाफ सयुंक्त मोर्चे का प्रदर्शन

डोईवाला-


आज संयुक्त मोर्चा द्वारा मोर्चे में सपा कार्यकर्ता और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के मूल्य और महंगाई के विरोध में उप जिला अधिकारी डोईवाला के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल की कीमतें और महंगाई की कीमतें वापस ली जाए केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने जो टैक्स है वह खत्म करें कोरोना महामारी के समय सरकार को राहत देनी चाहिए थी और अब इन्होंने ऊपर से रेट बढ़ाकर जनता पर जुल्म कर दिया ।


सपा नेता फुरकान कुरेसी ने बताया कि 26 तारीख को लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं के डीजल पेट्रोल के दाम वापसी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे उन पर बर्बरता पूर्व लाठीचार्ज किया गया जो लोकतंत्र में सही नहीं है पहली बार 30 साल के सामाजिक जीवन में इस तरह से पुलिस को किसी राजनीतिक वर्ग को पीटते हुए मैंने देखा और वह तस्वीर देखकर आंखों में आंसू आ गए उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जांच करके दंडित करने की मांग की गई।


 इसके अलावा डोईवाला  नगर पालिका में वार्ड नंबर दो  आर्य नगर 1 मिसरवाला 18  प्रेम नगर 17 व 11 और 10 केशवपुरी और राजीव नगर 13 नंबर मिल रोड पानी की समस्या के लिए उप जिलाधिकारी से और गढ़वाल जल संस्थान के इंजीनियर से वार्ता करके समस्या का समाधान करने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में फुरकान अहमद रामेश्वर पांडे जी हरि किशन चौहान जी सुभाष चंद जी सलीम अंसारी जाहिद अंजुम रेखा चौहान जी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे