पेट्रोल डीजल के मूल्यों में भारी वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला, की जोरदार नारेबाजी।

डोईवाला-


बढ़ती महंगाई, पेट्रोल डीजल के दामों में भारी वृद्धि को लेकर आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूँक कर अपना रोष व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि यह सरकार महंगाई पर रोक लगाने में विफल साबित हुई है इस सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए ।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कांग्रेस के   जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में डोईवाला रेलवे स्टेशन के समीप केंद्र सरकार का पुतला  फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर पूर्ण रुप से विराम लगाने में असफल साबित हुई है आज कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर कम होने के बावजूद भी आज लोगों को महंगा तेल दिया जा रहा है आज डीजल पेट्रोल से भी महंगा हो गया है जिससे कि खेती करने वाले किसानों को ट्रांसपोर्टरों को एवं अन्य लोगों को महंगा डीजल खरीदने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है कोविड-19 की वजह से पहले ही जनता काम ना होने से जूझ रही है और आर्थिक नुकसान उठा रही थी ऊपर से केंद्र सरकार ने जनता को राहत देने के बजाय महंगाई की मार कर कर किसानों की और आम आदमी की कमर तोड़ दी है आज सरकार लगातार लोगों को तेल के जरिए लूटने का प्रयास कर रही है ।


नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि आज महंगाई बढ़ाकर सरकार को कोई जवाब देते नहीं बन रहा है और कांग्रेस के कार्यकर्ता जब इस मामले को पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं और जनता के साथ खड़े हैं तो उन पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं जो कि इस सरकार की विफलता को दर्शाता है कांग्रेश हमेशा से आम आदमी के साथ खड़ी है ।


ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी ने कहा कि सरकार की हर गलत  नीति का विरोध किया जाएगा कांग्रेस पार्टी आम आदमी के साथ खड़ी है और आम आदमी के विरोध में होने वाले निर्णयों का खुलकर विरोध किया जाएगा।


वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहित उनियाल एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बॉबी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और आज अपनी कमियों को छुपाने के लिए मनगढ़ंत बयान बाजी कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है और आज महंगाई के मोर्चे पर सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है


पुतला फूंकने वालों में सभासद गौरव मल्होत्रा, सभासद प्रतिनिधि भारत भूषण कौशल, सभासद अब्दुल कादिर, सभासद प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह, राजन थापा  ,जसविंदर सिंह सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।