माँ कौशल्या बोरा फाउंडेशन ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि। "एक शाम शहीदों के नाम" पर हुआ कार्यक्रम आयोजित।

डोईवाला-


एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत आज चीनी सेना से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों की याद में आज शिमलास ग्रांट में मां कौशल्या देवी बोरा फाउंडेशन ने शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी।


श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद  मा कौशल्या देवी बोरा फाउंडेशन की अध्यक्ष सुषमा बोरा  एवं पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने कहा कि भारतीय जवान जो कि हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं उनको हम नमन करते हैं और वह धन्य है ऐसी मां जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया जो देश की रक्षा के लिए कुर्बान हो गए हैं।


कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री स्तर करण वोहरा ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद कभी मरते नहीं है वह वीरगति को प्राप्त होते हैं और हमेशा भारतीयों के दिलों में राज करते रहेंगे उन्होंने कहा कि आज भारतीय सेना की बदौलत हम अपने घरों में सुरक्षित रूप से रह रहे हैं आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं तो उसमें हमारे भारतीय सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है ।


कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना हर स्थिति से निपटने में सक्षम है और चीनी सैनिकों की धोखेबाजी का भारतीय सेना पुरजोर जवाब दे रही है हमें हमारी भारतीय सेना पर गर्व है क्योंकि आज उन्हीं की बदौलत हमारा देश सुरक्षित है और हमें ऐसे भारतीय सैनिकों पर गर्व है


कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार, नारायण बोरा, भगवान सिह, चतर बोरा, जितेदर कुमार उमेद बोरा ,सुषमा बोरा, तुली देबी, किरन बोरा, राम सिह ,पृथवीराज काकीँ आदि उपस्थित रहे।